रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का तार अब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से जुड़ता नजर आ रहा है। मुंबई पुलिस को जांच के दौरान एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध के पास से जो मोबाइल नंबर मिला है, वह डोंगरगढ़ (राजनांदगांव) के निवासी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम पर रजिस्टर्ड है।
इसके साथ ही, पुलिस ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरहदी रेलवे स्टेशनों से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस और RPF ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस जांच में अहम खुलासे
मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक संदिग्ध को मध्यप्रदेश में हिरासत में लिया गया है। साथ ही, दुर्ग में एक अन्य संदिग्ध को पकड़े जाने की खबर भी सामने आई है। मोबाइल नंबर की जांच में पता चला है कि सिम डोंगरगढ़ निवासी के नाम से जारी की गई थी।
सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस जल्द ही राजनांदगांव और दुर्ग पहुंचने वाली है। इसके बाद ही मामले में सच्चाई और संदिग्धों के बारे में खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, इस मामले ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी हलचल मचा दी है। पुलिस की जांच से आगे क्या खुलता है, यह देखना बाकी है।