Big Breaking : 12 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
June 20, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Big Breaking : देश के 12 आईपीएस अफसरों को का प्रमोशन किया गया हैं। केंद्र सरकार ने प्रमोशन आदेश जारी कर दिया हैं। जारी लिस्ट में 6 अधिकारी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य 6 को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का स्पेशल डायरेक्टर जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है।
1989-90 बैच के है सभी अधिकारी
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी और एसएस चतुर्वेदी को पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रिक्तियों के खिलाफ सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। फिलहाल वे सीआरपीएफ में एडिशनल डीजी के पद पर तैनात हैं। स्वीकृत पदों की अनुपलब्धता के कारण एसीसी ने “इन सीटू” पदोन्नति के दो अनुदानों को भी मंजूरी दी है। अधिकारी राजस्थान कैडर के 1989 बैच की नीना सिंह और महाराष्ट्र बैच के 1990 बैच के एएम कुलकर्णी हैं।
Centre elevates 6 top IPS officers as special directors, 6 others as special DG
Read @ANI Story | https://t.co/47wuhXInhV#HomeMinistry #IPS #specialdirectors #specialDG #InformationBureau pic.twitter.com/AUefk6l7ge
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2023
RELATED POSTS
View all