जांजगीर चांपा। Big Breaking : जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। है कि कुंए में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी के गिरने की वजह से एक व्यक्ति कुंए में उतरा, लेकिन वापस निकलकर नहीं आ पाया। उस व्यक्ति को बचाने के लिए 4 लोग और काल के गाल में समा गए हैं। लंबे समय से ढके होने की वजह से कुंआ जहरीला गैस बन गया था। यह पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव का है।