दंतेवाड़ा। Big Breaking : जिले में एनएमडीसी के नए बन रहे एस पी थ्री में बड़ा हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि लौह अयस्क की चट्टान धस गई हैं। इस घटना में आधादर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। वहीं एक मजदूर का शव भी बरामद कर लिया गया हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तैनात हैं। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी हैं। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है। एसपी गौरव राय ने घटना की पुष्टि की हैं।