Big Breaking : स्कूल परिसर में फटा एयर बैलून, ब्लास्ट की चपेट में आने से 33 स्टूडेंट घायल, प्रबंधक ने साधी चुप्पी
October 12, 2023 | by livekhabar24x7.com
अंबिकापुर। Big Breaking : अंबिकापुर के एक स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है। विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में एयर बैलून फट गया है। जिसकी चपेट में आने से 33 छात्रों की घायल हो गए है। जिन्हे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि घटना में करीब 33 बच्चे घायल हुए है, सभी को सामान्य चोटे आई है, सभी की हालत स्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद बैलून में भी विस्फोट हो गया। जिससे आसपास मौजूद 33 से अधिक छात्र चपेट में आकर झूलस गये। दुर्घटना दोपहर को हुई है।
बताया जा रहा है कि हिंदू युवा एकता मंच के द्वारा स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी की जा रही थी। इसी के तहत स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैंस भरवारा जा रहा था। स्काई बैलून में गैस भरवाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान आसपास स्कूली बच्चे मौजूद थे। जिससे घटना के दौरान करीब 33 बच्चे इस विस्फोट की चपेट में आ गये।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि घटना कैसे हुआ, स्कूल परिसर में एयर बैलून में गैंस भरने का काम क्यों किया जा रहा था, इन सब बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया है।
प्रबंधक ने चुप्पी साधी
लाइव खबर 24X7 ने जब स्कूल प्रबंधनक स्वामी तन्मयानंद से मामलें को लेकर बात करनी चाही। तो वह कुछ भी बताने या कहने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी स्कूल के प्रिंसिपल के साथ बैठक कर रहे है। वह (स्वामी तन्मयानंद) किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे सकते।
RELATED POSTS
View all