रायपुर। Big Breaking : छत्तीसगढ़ के लिए 10 दिसंबर बड़ा दिन है। विधायक दल की बैठक होने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया। डिप्टी सीएम की भी अटकलों पर विराम लग गया है। अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम होंगे। अब दो डिप्टी सीएम के नाम भी सामने आ गए हैं। अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे। साय ने राज्यपाल को विधायक दल का नेता चुने जाने से संबंधित पत्र सौंपा।
माना जा रहा है कि विष्णु देव साय 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। यानी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 13 दिसंबर को हो सकता है। इसके अलावा राज्य में डिप्टी CM के पद के लिए दो नाम सामने आए हैं। माना जा रहा है कि ओपी चौधरी या अरुण साव डिप्टी सीएम बन सकते हैं।