रायपुर। Big Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आने वाले है जहां से वे आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। PM मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भव्य सभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जहां से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कार्यस्थल पर एक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सभा की तैयारी के दौरान बारिश होने से एक डोम गिर गया, जिससे एक मजदूर घायल हो गया है। जिसे इलाज के अस्पताल पहुचाया गया है। ऐसी बाते सामने आ रही हैं कि तेज बारिश के बाद डोम में पानी भर गया था, जिसे निकलने के मजदुर ऊपर चढ़ा था, इस दौरान डोम गिर गया, जिससे मजदूर गंभीर चोंटे जो आई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।