कवर्धा। Big Breaking : कवर्धा के लोहारीडीह अग्निकांड में गिरफ्तार आरोपी की मौत मामले में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर एडिशनल एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया है, जो पूरे घटनाक्रम को लीड कर रहे थे। विकास कुमार पर लाठीचार्ज के निर्देश देने के आरोप लगे हैं। वहीं परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रशांत की पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने पुलिस पर अत्याचार और अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया।
आज इस मामले की जांच के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मौके पर जाकर मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने एडिशनल एसपी को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतक युवक प्रशांत साहू (27) परिजनों को जिला अस्पताल बुलाया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
वहीं कवर्धा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि आरोपी को मिर्गी आने की समस्या थी और वह पहले से ही एक बीमारी से जूझ रहा था। मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे फिर जेल भेजा गया, लेकिन जब उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई, तो उसे फिर से अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।