BIG BREAKING : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, घटना में 11 जवान शहीद
April 26, 2023 | by livekhabar24x7.com
दंतेवाड़ा। BIG BREAKING : दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. घटना में नक्सलियों ने ied ब्लास्ट किया है. घटना में 11 जवानो के शहीद होने की खबर है.
आपको बता दें कि घटना पालनपुर से अरनपुर मार्ग में हुआ है. नक्सलियों ने फ़ोर्स से भरी वाहन को उड़ा दिया है. घटना में 11 जवान शहीद हो गये हैं. वही अन्य जवान घायल हो गए है.
घटना में शहीद हुये जवानों के लिए मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने सवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है नक्सलियों के खिलाफ जंग अंतिम दौर में है. जिसकी बैखलाहट में घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
RELATED POSTS
View all