रायपुर। राजधनी की साइबर टीम को बड़ी कामयाबी मिली हैं। टीम ने लाखों रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल आरोपी ने रायपुर के एक शख्स को झासा देकर अकाउंट से लाखों रुपये की ठगी की थी। जिस पर शख्स ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराइ थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर पुलिस ने टीम गठित कर 2 आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया हैं।
दरअसल शख्स को अज्ञात नंबर से मोवा के एक्सिस बैंक के नाम पर फ़ोन आया जिसमें आरोपी ने अकाउंट अपडेट करने की बात कही। और शख्स से OTP शेयर करने को कहा गया। OTP साझा करने के बाद अकाउंट से 8 लाख रूपए डेबिट कर लिया गया। लेकिन 5 लाख रूपए को फ्रीज कर लिया गया था। जिसके कारण प्रार्थी रोहित साहू से 1.5 लाख की ठगी हुई। साइबर टीम ने आरोपी से पास से आइफोन सहित 2 अन्य फ़ोन जब्त किया है। मामले के खुलासे में बताया गया कि आरोपी फल बेचने के कारोबार से जुड़ा हुआ है। वहीं साइबर टीम अभी भी बाहर है. जो जाँच में जुटी हुई है.