Live Khabar 24x7

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ बंद के बीच भीड़ ने जलाया मकान, बाल-बाल बचे IG

April 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

BIG BREAKING :  बेमेतरा में युवक की हत्या के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद रखा है. जिस बिरनपुर गांव में घटना घटी थी वहां उग्र भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी है। जिससे मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया। घटना ig बाल बाल बच गये हैं. घटना को काबू पाने दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान मौके पर मौजूद हैं.फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Read More : Kawasi Lakhma ने बताए शराब पीने के तरीके, कहा-इससे इनसान बनता है मजबूत

BIG BREAKING : बंद के दौरान कवर्धा-बेमेतरा के पास विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं. वही राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर चक्काजाम खत्म कर दिया गया है. भाटागांव में कुछ बसों पर पत्थर फेंकने की घटना हुई है. हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा रवाना हो चुके हैं.

Read More : chhattisgarh band : छत्तीसगढ़ बंद का गांवो में भी दिख रहा असर, राजधानी के चौक चौराहे पड़े सुने

BIG BREAKING : बंद के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दिया गया है. रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सुबह 5 बजे से प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने निकले हैं। इस मामले में साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक को मारा गया, वह साहू समाज से था।

RELATED POSTS

View all

view all