इम्फाल। मणिपुर में चल रहे हिंसा के बीच आज ऐसी खबरे आ रही थी कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस्तीफा दे देंगे। अटकलें थीं कि वे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। जिसके बाद केंद्र सरकार राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकती है। लेकिन CM ने इस्तीफा न देना का ऐलान कर दिया हैं।
माना जा रहा है कि जनता के दबाव में सीएम ने अपना फैसला बदल लिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर बीरेन सिंह के इस्तीफे की फटी हुई तस्वीर भी वायरल हो रही है। राज्य सरकार में मंत्री सुसिंदरो, मंत्री गोविंददास, मंत्री बसंता और मणिपुर के कई अन्य विधायकों ने एन. बीरेन सिंह का फटा हुआ इस्तीफा दिखाया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।