BIG BREAKING : रायपुर. लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 10 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है. जारी सूची के मुताबिक 7 नए चेहरों को मौका दिया गया है. पहले चरण की सीटों पर 6 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है.
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को उनके गढ़ अंबिकापुर से और भूपेश बघेल को पाटन में विजय बघेल के खिलाफ लड़ने के लिए बरकरार रखा गया है. रुद्र गुरु अहिवारा के बजाय नवागढ़ से लड़ेंगे जहां से उन्होंने 2018 में चुनाव लड़ा था.
बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ पार्टी ने गिरीश देवांगन को टिकट दी है.
देखें लिस्ट….