Big Breaking : राजधानी रायपुर जयस्तंभ के सपीम के इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बांसटाल के राजा कृषि केंद्र के पास नाले में बोरे में युवक की लाश मिली हैं। लाश मिलते हुई इलाके में हड़कंप मच गया हैं। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का हैं।
गोलबाजार थाने के TI ने Livekhabar24x7 को बताया कि शव दिखने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव 4-5 दिन पुरानी लग रही हैं। वहीं डॉक्टर्स की टीम इस पर कार्य कर रही हैं। TI ने अनुमान जताया कि रायपुर में हो रही बारिश के चले कहीं दूर से यह लाश बहते हुए आई हैं। अभी तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। फिलहाल पुलिस की टीम इसकी जांच में जुट गई हैं।