कोण्डागांव। Big Breaking : जिले में लगातार बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। यहां लगातार दो दिनों से बारिश हो रही हैं। इस मूसलाधार बारिश से धनोरा क्षेत्र के देवगांव बोकराबेड़ा नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। जिसकी वजह से गांव का संपर्क टूट गया हैं। आलम यह हैं कि स्कूली बच्चें स्कूल जाने के लिए इस नाले से गुजर रहे हैं। पानी का बहाव तेज होने के बावजूद बच्चे जान जोखिम में डालकर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। मामला धनोरा क्षेत्र के देवगांव बोकराबेड़ा का हैं।
जान जोखिम में डाल रहे बच्चे और ग्रामीण राहगीर
इस उफनते नालों की वजह से अन्य गावों का संपर्क टूट गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। स्कूली बच्चे और ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करने में मजबूर हैं। ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि प्रशासन आखिर क्यों बच्चों को स्कूल पहुंचे के लिए एक सुगम रास्ता उपलब्ध नहीं करा पाई ?