Live Khabar 24x7

Big Breaking : लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, मौके पर फायरब्रिगेड की टीम मौजूद

June 3, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। Big Breaking : रायपुर में आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके बाद सरकार और प्रशासन इसे लेकर निरीक्षण भी कर रहा है। इस बीच फिर से एक मॉल में आग लग गई है। घड़ी चौंक स्थित लाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है। घटना शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है। गोलबाजार थाना क्षेत्र का मामला। वहीं इलेक्ट्रिक पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी गई। सभी दुकानों को खाली कराया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी अनुसार, शॉर्ट सर्किट से सभी दुकानों की लाइट भी बंद हुई थी। मॉल में धुआं फैलने के बाद सभी व्यापारियों ने अपनी दुकान को बंद किया और आनन-फानन में बिजली की सप्लाई को भी बंद कर बाहर निकलने लगे। फायर ब्रिगेड के साथ गोल बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी दुकान में बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। आग दोबारा ना भड़के इसके लिए रेस्क्यू टीम इंतजाम कर रही है।

पूरे मॉल में धुआं भरने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन भी हुई। मॉल में 150 से ज्यादा दुकानें हैं। यह सभी दुकानें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और चश्में-घड़ी की हैं। इस परिसर में कई बैंक और चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस भी हैं। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

RELATED POSTS

View all

view all