रायपुर। Big Breaking : आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को आज भी राहत नहीं मिली हैं। दरअसल 5 दिन ईडी रिमांड खत्म होने पर ईडी ने आज विशेष कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने अनिल टुटेजा की फिर छह दिन का रिमांड मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए अनिल टुटेजा को एक बार फिर 4 मई तक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है।
Read More : Big Breaking : सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी
वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई। दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है। कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है।