पुणे। Big Breaking : महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 6:45 बजे के करीब हुआ। हेलीकॉप्टर पुणे की हेरिटेज एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा जा सकता है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी और मुंबई की ओर जा रहा था। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट परमजीत सिंह, जीके पिल्लई और इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज सवार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।