Big Breaking : स्पोर्ट्स सेंटर में लगी भीषण आग, करोड़ो का सामान जलकर ख़ाक, फायर ब्रिगेड की मौके पर मौजूद
June 3, 2024 | by Nitesh Sharma

अंबिकापुर। Big Breaking : अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास चोपड़ापारा स्थित स्पोर्ट्स सेंटर और राधेकृष्णा होटल में आज सुबह आग लग गई। स्पोर्ट्स सेंटर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है वहीं, होटल की तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल भी पूरी तरह जल गई है। आग पर काबू के लिए दरिमा एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड को भी लगाया गया है।
हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने स्पोर्ट्स सेंटर और होटल की पांचों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। दुकान में रखे स्पोर्ट्स के प्लास्टिक, रबर और लकड़ी का सामान आग के दायरे में आ गया। इसके बाद आग भयावह हो गई। स्पोर्ट्स सेंटर से बगल में स्थित राधेकृष्णा होटल में भी फैल गई।
आग से होटल में रखे फर्नीचर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी का फोर्स नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी। करीब चार घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। अभी भी आग बुझाने का काम जारी है।
Read More : Big Breaking : यात्री बस में लगी आग, मचा हड़कंप…
बताया जा रहा हैं कि, आग को बुझाने दमकल की 10 वाहन लगी हुई थी,जो दोपहर 2.30 बजे तक 30 ट्रिप से ज्यादा पानी डालने के पश्चात भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। पानी डालने के बाद आग कुछ देर के लिए तो लग रहा था कि बुझ गया है, पर रुक-रुक कर आग तेजी से फैल रहा था। दमकल की 10 वाहन सैकड़ों ट्रिप पानी डालने सड़क पर दिनभर दौड़ते रही, फिर भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर नगर के रिंग रोड से लगे चोपड़ापारा स्थित सरगुजा संभाग के सबसे बड़े स्पोर्ट्स दुकान में सोमवार की सुबह 9.15 बजे सबसे पहले खंभे में शार्ट सर्किट से आग लगी,आग स्पोर्ट्स दुकान के सर्विस वायर में लगाते हुए दुकान के अंदर तक पहुंच गई,इसके बाद कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया और लगभग आधे घंटे के अंदर आग पूरे पांचवें माले तक फैल गई।
RELATED POSTS
View all