Live Khabar 24x7

Big Breaking : भिलाई साइबर के चार अफसरों को हैदराबाद पुलिस ने पकड़ा, महादेव सट्टा ऐप के पैनल को पकड़ने पहुंची थी टीम

June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Breaking
CG Breaking
CG Breaking

भिलाई। Big Breaking :चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ सायबर टीम कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। देश के किसी भी कोने में छिपे आरोपियों को दबोचने में लगातार सफलता हासिल कर रही हैं। इसी बीच भिलाई सायबर सेल की टीम सट्टा पैनल को पकड़ने तेलंगाना पहुंची। जहां हैदराबाद पुलिस ने भिलाई साइबर के 4 पुलिस को थाने में बैठा दिया है।

बताया जा रहा हैं कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल पकड़ने भिलाई सायबर सेल की टीम तेलंगाना पंहुची थी। जहां पहुंचते ही भिलाई सायबर सेल के जवानों ने हैदराबाद के एक होटल में रेड मारा था। पकड़े जाने के डर से होटल में मौजूद एक आरोपी चौथे माले से कूद गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भिलाई सायबर की टीम के राजीव सिंह,राकेश चौधरी,भावेश पटेल समेत 4 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया। बताया गया कि आरोपी ने भिलाई साइबर की टीम के डर से चौथे माले से छलांग लगाई थी।

RELATED POSTS

View all

view all