Big Breaking : नहीं थम रही IAS Ranu Sahu की मुश्किलें, 10 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर गई जेल, अब इस दिन होगी कोर्ट में पेश
July 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Big Breaking : IAS Ranu Sahu को ईडी ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 3 दिन की रिमांड पर लिया था। विशेष कोर्ट ने आज रिमांड की अवधि पूरी होने पर सुनवाई की। ईडी ने विशेष नयायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू को पेह किया। इस दौरान ईडी ने दोबारा रिमांड की मांग नहीं की, जिससे कोर्ट ने रानू साहू को सीधे जेल भेजने का आदेश दिया।
Big Breaking : आईएएस रानू साहू को 10 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं कोर्ट ने अब 4 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी अनुसार, ईडी ने आईएएस रानू साहू से शनिवार शाम से आज सुबह तक पूछताछ की है। वहीं छापों के दौरान बरामद की गई डायरी और मोबाइल चैट को लेकर भी सवाल पूछे गए हैं। ख़बरें है कि ईडी ने रानू साहू से करीब 20 से ज्यादा प्रश्न किए है।
Read More : Big Breaking : 3 दिनों तक ED की रिमांड पर रहेंगी IAS रानू साहू, इस दिन फिर होगी कोर्ट में पेशी…
Big Breaking : इन सवालों में कोयला घोटला का रकम किन- किन लोगों को पहुंचाया गया या बांटा गया भी शामिल है। ईडी ने रानू साहू, उनके आईएएस पति जेपी मौर्या और उनके मायके वालों की आर्जित संपत्ति और आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा IAS रानू साहू और उनके पति IAS जेपी मौर्या के साथ-साथ मायके वालों की अर्जित संपत्ति और आय स्त्रोतों को लेकर भी पूछताछ की गई है।
RELATED POSTS
View all