Live Khabar 24x7

Big Breaking : भारत के Most Wanted आतंकी शाहिद लतीफ की पाक में हत्या, कई बड़े हमलों का था मास्टर माइंड

October 11, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Big Breaking : भारत सरकार की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकी शहीद लतीफ की पकिस्तान में हत्या कर दी गई है। आतंकी शहीद पठानकोट जैसे कई हमलों का मास्टरमाइंड था। रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट में उसे मारा गया है।

आतंकी शाहिद लतीफ NIA से UAPA केस में वांटेड था । आतंकी शाहिद लतीफ की उम्र 47 वर्ष थी, जो पकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गाँव का रहने वाला था। शाहिद ने ही जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।

बता दें कि शाहिद लतीफ को 1993 में आतंकी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था। केस होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। भारत की जेल में 11 साल तक करीब सजा काटी। जिसके बाद उसे 2010 में पकिस्तान भेज दिया गया था। एनआईए की जांच में कहा गया है कि भारत से निकाले जाने के बाद शाहिद लतीफ वापस पाकिस्तान की जिहादी फैक्ट्री में चला गया था और उसने पठानकोट आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

RELATED POSTS

View all

view all