रायपुर। Big Breaking : रायपुर दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार महंत रामसुंदर दास ने दिया पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस ने उन्हें रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन हार से दुखी होकर उन्होंने अपनी प्रथमिकता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा है।
Read More : Big Breaking : सीएम विष्णुदेव साय ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मंत्रालय में संभाला कार्यभार, कैबिनेट की पहली बैठक कल, कई फैसलों पर लगेगी मुहर!
उन्होंने पत्र में लिखा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बहुत ही विश्वास करके मुझे रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा का प्रत्यासी बनायें सभी कार्यकर्ताओं ने मनसा वाचा कर्मणा कार्य किये परन्तु परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा और प्रदेश में सबसे ज्यादा बोटों के अन्तर से इस सीट पर पराजय हुई। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।