
दुर्ग। जिले के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां इलेक्ट्रिक केबिल के जाल के बीच एक व्यक्ति मृत पाया गया है।
बताया जा रहा है कि करंट लगने से मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस 7 के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल में यह हादसा हुआ है। जिस पैनल के अंदर केबिल के बीच में व्यक्ति मृत पाया गया है, उसकी दीवार टूटी पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि पैनल की दीवार को तोड़कर ही व्यक्ति अंदर घुसा है।
Read More : Big Breaking : माना बाल सुधार गृह से 10 अपचारी बालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस…
विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि बीएसपी के शॉप को बिजली सप्लाई (Electric Supply) करने वाली लाइन को ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। तार कटे हुए दिख रहे हैं। चालू लाइन के बीच कॉपर का वायर को काटने की कोशिश की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही भट्ठी थाना के टीआई प्रशांत मिश्र खुद मौके पर पहुंच चुके हैं। उनका कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। स्थिति देखकर यही लगता है कि चोरी के मकसद से ही व्यक्ति अंदर घुसा होगा। फिलहाल, प्लांट की लाइन को बंद किया जा रहा है, ताकि शव को बाहर निकाला जा सके।