नारायणपुर। Big Breaking : छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है. यहां दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे। बताया जा रहा है कि नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।