Big Breaking : श्रमिक नेता के घर पर एनआईए ने मारा छापा, नक्सलियों से कनेक्शन के संदेह पर दी गई दबिश

Spread the love

CG Breaking
CG Breaking

भिलाई। Big Breaking : छत्‍तीसगढ़ के श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर एनआईए ने दबिश दी गई। टीम जांच के लिए पहुंची हुई है। हालांकि जांच का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

चर्चा है कि श्रमिक नेता का नक्सलियों से कनेक्शन होने के संदेह में एनआईए की टीम उसके घर पर पहुंची है। सुरक्षा के लिहाज से एनआईए अपने साथ भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची है। एनआईए की टीम सुबह से ही श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर जांच कर रही है।


Spread the love