Big Breaking : श्रमिक नेता के घर पर एनआईए ने मारा छापा, नक्सलियों से कनेक्शन के संदेह पर दी गई दबिश
July 25, 2024 | by Nitesh Sharma

भिलाई। Big Breaking : छत्तीसगढ़ के श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर एनआईए ने दबिश दी गई। टीम जांच के लिए पहुंची हुई है। हालांकि जांच का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।

चर्चा है कि श्रमिक नेता का नक्सलियों से कनेक्शन होने के संदेह में एनआईए की टीम उसके घर पर पहुंची है। सुरक्षा के लिहाज से एनआईए अपने साथ भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची है। एनआईए की टीम सुबह से ही श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर जांच कर रही है।
RELATED POSTS
View all