
नई दिल्ली। Big Breaking : केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी गई। नई दिल्ली में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उच्च शिक्षा के 7.5 लाख रुपए तक का लोन मुहैया कराएगी। इस लोन की 75% क्रेडिट गारंटी भारत सरकार देगी। इस लोन की पात्रता के अन्तर्गत 8 लाख रुपए सालाना आमदनी वाले परिवार के बच्चे आएंगे। इन परिवार के बच्चों को 3% की ब्याज सब्सिडी के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
Read More : Big Breaking : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन ईनामी सहित 19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार…
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?
वैष्णव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये है। इन परिवारों के छात्रों की पढ़ाई के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि मिशन मोड तंत्र शिक्षा के विस्तार को सुगम बनाएगा।