Live Khabar 24x7

Big Breaking : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

September 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

Big Breaking : प्रदेश में इन दिनों साइबर ठगी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। दूसरे राज्य में बैठे आदतन ठग कभी OTP तो कभी उपहार देने का प्रलोभन देकर लोगों के अकाउंट से लाखों रूपए पार कर देते हैं। हालांकि प्रदेश की पुलिस काफी सक्रीय है और जब भी ऐसी घटनाएं सामने आती है तब ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।

इसी बीच राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। दरअसल थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज लाखों रूपये ठगी के मामले में अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी पहले भी ठगी की घटना को अंजाम दे चूका है। आरोपी को दिल्ली से दबोचा गया हैं। बताया गया कि आरोपी ने खुद को पुलिस बताकर घटना को अन्जाम दिया।

मामले का खुलासा ASP पीताम्बर पटेल ने की। खुलासे में बताया गया कि राजेंद्र नगर निवासी शख्स से 10 लाख से अधिक की ठगी हुई थी। आरोपी कॉल सेंटर संचालक हैं। पुलिस और साइबर की टीम अभी आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम रंजीत हैं।

आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी की घटना में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के 34 नग मोबाईल फोन एवं 30 नग सिम कार्ड जप्त किया जाकर आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर दिल्ली से रायपुर लाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

RELATED POSTS

View all

view all