Big Breaking : कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया। कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की थी। इसके बाद आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था। जिसके बाद सिद्धारमैया के हाथों प्रदेश की कमान सौपी गई हैं। वे कल CM पद की शपत ले सकते हैं। वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया हैं।