रायपुर। Big Breaking : पिछले मानिने से नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने आंदोलन ख़त्म कर दिया है। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने दी है।
दरअसल, हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश भर के 54 विभाग के 45000 कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। कर्मचारियों का कहना है जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने आंदोलन स्थगित किया है और उन्हें विश्वास है जल्द ही उन्हें नियमित किया जाएगा।