रायपुर। Big Breaking : 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर कल यानि गुरूवार 9 मई को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है। आपकोे बता दे कि दोपहर 12ः30 बजें सीजी बोर्ड परीक्षा के परिणाम मण्डल की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in लिंक जारी कर दिया जायेगा। जिसे परीक्षार्थी आसानी से देख सकेंगे।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश भी जारी कर दिया हैं। वहीं दूरभाष पर जिला शिक्षाधिकारी ने Livekhabar24x7 के संवाददाता को बताया कि कल परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। सर्वर में दिक्कत ना हो इसकी पूरी तैयारी की गई है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।