Big Breaking : निलंबित IAS रानू साहू का भाई गिरफ्तार, आधे घंटे तक खेत ही खेत दौड़ाती रही ईओडब्ल्यू की टीम…
May 24, 2024 | by Nitesh Sharma
गरियाबंद। Big Breaking : छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में निलंबित IAS रानू साहू के भाई को EOW की टीम ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पांडुका गांव से ईओडब्ल्यू की टीम ने पीयूष को हिरासत में लिया है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव में एक अंजान व्यक्ति कई दिनों से निगरानी कर रहा था। जब शुक्रवार को पीयूष घर पहुंचा, तो अचानक 1-2 घंटे के अंदर 7-8 लोग गाड़ी से पहुंचे और घर की घेराबंदी कर दी।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पीयूष को जैसे ही इसकी भनक लगी, तो वह घर से पिछले हिस्से से दीवार फांदकर भागने लगा। इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम करीब आधे घंटे तक पीयूष को खेत ही खेत दौड़ाती रही। भागम-भाग के बाद शाम करीब 5 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने पीयूष को पकड़ लिया।
RELATED POSTS
View all