Big Breaking : छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया स्वागत, देखें वीडियो

Spread the love

रायपुर। Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर पहुंच चुके है। विमानतल पर उनके स्वागत के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ कई नेता, अधिकारी और पुलिस के चीफ भी मौजूद रहे है। वह दुर्ग में जनसंपर्क अभियान के तहत सभा को आज कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

विमानतल पर स्वागत के लिए चीफ सेकेट्री अमिताभ जैन, DGP अशोक जुनेजा, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, SSP प्रशांत अग्रवाल, भाजपा परेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, MP रायपुर सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक मौजूद रहे।

अमित शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं। भिलाई के जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां की गई है। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे।


Spread the love