आसनसोल। Big News : पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के पश्चिम बर्धमान में कुल्टी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Read More : Big News : सेना भर्ती कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में भगदड़, 37 अभ्यर्थियों की मौत…
बताया गया कि कुल्टी रेलवे स्टेशन पर सुबह प्लेटफार्म संख्या 3 में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना के बाद आर पी एफ पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग की लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। घटना को लेकर आरपीएफ जांच में जुट गई है।