जयपुर। Big News : राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरों (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं। ACB ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल के एक अधिकारी व उसके सहयोगी को कथित रूप से परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अधिकारी चिटफंड मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक मामले को निपटाने के बदले कथित तौर पर 17 लाख रुपये की मांग कर रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
Read More : Big News : PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेश में की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन, शेख हसीना ने जताया आभार
शिकायतकर्ता ने ACB किया सूचित
एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपने एक बयान में बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इंफाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीना और उनके एक स्थानीय सहयोगी बाबूलाल मीना के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता ने राज्य की जांच एजेंसी को सूचित किया था कि इंफाल में ईडी के कार्यालय में उसके खिलाफ दर्ज मामले को निपटाने के लिए नवल किशोर मीणा कथित रूप से 17 लाख रुपये की रिश्वत का मांग कर रहा है। वहीं, एसीबी ने शिकायतकर्ता के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।