Big News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी को किया गिरफ्तार, देशविरोधी घटना को देने वाले थे अंजाम?

Spread the love

नई दिल्ली। Big News : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। दरअसल पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। फिलहाल पकड़े गए आतंकी से पूछताछ जारी हैं। और उनके मंसूबे का पता लगाने में जुटी हुई हैं।

Read More : CG VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, शायरी से हुई शुरुआत और हंगामे पर खत्म हुआ दूसरा दिन

जानकारी के मुताबिक, यह गिरफ्तारी 4 फरवरी को हुई थी। आरोपी आतंकी आकाओं द्वारा एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद लेने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ साजिश रचने में शामिल था।

बता दे कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस संबंध में धारा 120बी आईपीसी, 7/25 इंडियन आर्म्स एक्ट, 13, 18, 20, 23, 38, 39 यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *