शहपुरा। Big News : जिले के शहपुरा अनुविभाग में एसडीएम पद पर पदस्थ निशा नापित की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत होने का मामला सामने आया है। दोपहर साढे तीन बजे एसडीएम निशा नापित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनके पति द्वारा अमले के साथ लाया गया। जांच के बाद डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां एक ओर एसडीएम बंगले को सील कर दिया गया है, वहीं बालाघाट से एफएसएल टीम जांच के लिए बुलाई गई है।
Read More : BIG BREAKING : शराब और कोयला घोटाले में 100 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज, दो पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व CS, IAS अधिकारियों के भी नाम शामिल
मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने बताया कि उनकी तबियत शनिवार की रात से ही खराब थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी लगते ही बडी संख्या में लोगों का अस्पताल में जमावडा भी लग गया था। बंगला सील करने के पहले पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम के पति द्वारा आवश्यक सामान निकाले गए।