डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अफसर शहीद हो हो गए है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और उन्होंने कल शाम एक ऑपरेशन शुरू किया। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू के कठुआ में दो संदिग्ध देखे गए दो संदिग्धों के दिल्ली की ओर मूवमेंट करने की आशंका है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार भी मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि पठानकोट के रास्ते यह दिल्ली के लिए निकल सकते हैं।