Big News : LoC पर मुठभेड़ जारी, भारतीय सेना ने मार गिराए 3 आतंकी

Spread the love

जम्मू-कश्मीर। Big News : लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) में मुठभेड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज भी यहां मुठभेड़ जारी हैं। इसी बीच भारतीय सेना के जवानों ने हथलंगा इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण बॉडी नहीं उठाई जा पा रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया था कि भारतीय सेना और बारामूला पुलिस की उरी, हथलंगा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। ये आतंकी सीमापार से देश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा अनंतनाग जिले के कोकरनाग में भी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है। पहाड़ी इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *