Live Khabar 24x7

इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, होम लोन हुआ सस्ता, जानें पूरी डिटेल्स

March 19, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। अब आपके घर बनाने के सपने में बैंक ऑफ इंडिया मदद करने जा रहा है। होली से पहले बीओआई ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। जिससे ग्राहकों में ख़ुशी की लहर है। बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दर (Interest Rate) को 8.45 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.3 प्रतिशत करने की घोषणा की है। सीमित अवधि की यह योजना इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसमें ग्राहक से किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

बैंक ने दावा किया कि 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है। बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है। यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च 2024 तक है।

बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए 7 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर की सुविधा भी दे रहा है। इसमें भी प्रोसेसिंग शुल्क को माफ किया गया है। बैंक ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के होम लोन पर मासिक किस्त (EMI) 755 रुपये प्रति माह आएगी।

RELATED POSTS

View all

view all