Big News : छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, आज से शुरू होने थी आवेदन प्रक्रिया, जाने वजह

Spread the love

रायपुर। Big News : छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया हैं। पीएससी ने 500 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया था। जिसके लिए आज से आवेदन भरे जाने थे। पर आज ही पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

Read More : Big News : मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू से छिना गया कानून मंत्रालय, अर्जुन राम मेघवाल को दी गई जिम्मेदारी

 

जानें वजह

भर्ती परीक्षा स्थगित करने के मामले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने व्यापम को पत्र लिखकर सूचित किया है कि 500 पदों पर भर्ती हेतु जो प्रस्ताव भेजा गया था, वह पूर्व में रिक्त पदों के आधार पर था। बजट वर्ष 23-24 में नवीन छात्रावासों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके लिए पदों की फिर से गणना करना आवश्यक हो गया है। छात्रावास अधीक्षक पद पर भर्ती का प्रस्ताव पूर्व में रिक्त पदों के आधार पर भेजा गया था। तदानुसार नवीन पदों के सृजन को देखते हुए उक्त भर्ती को फिलहाल विलंबित रखने का फैसला कर इसके लिए अनुरोध लोक सेवा आयोग से किया गया है। पदों की गणना के पश्चात बाद में फिर से बढ़े हुए पदों के साथ नवीन विज्ञापन जारी किया जाएगा।


Spread the love