रायपुर। Big News : बीते दिन रायगढ़ के बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर चेकपोस्ट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी एक ट्रक में छिपाकर रायगढ़ डकैती के नकदी और सोने को झारखंड ले जाने के फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर जांच पूरी होने के बाद पुलिस खुलासा करेगी।
बता दे कि मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे शहर के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 5 से 7 करोड़ की डकैती हुई थी। दरसल ढिमरापुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में 7 से 8 की संख्या में लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे थे। डकैतों ने ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया और मैनेजर को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद लुटेरे रकम लेकर भाग निकले थे।