Live Khabar 24x7

Big News : लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, JCO सहित पांच ने गंवाई जान, रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताय दुख

June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

big News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

लद्दाख। Big News : लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ हैं। टैंक से नदी पार करने के अभ्यास के दौरान जेसीओ सहित पांच जवान की जान चली गई। यह दुर्घटना बीती रात लेह से करीब 346 किलोमीटर दूर एक सैन्य अभ्यास के दौरान हुई। नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ।

Read More :  Modi Cabinet meeting : पहली ही कैबिनेट में पीएम मोदी ने लिये बड़े फैसले, गरीबों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से बाढ़ आ गई। देखते ही देखते नदी के बढ़ते जलस्तर ने आसपास की जगह को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। टैंक भी तेजी के साथ तेज बहाव की चपेट में आने लगा।

रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताय दुख

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दुख के इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है…शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।’

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all