राजधानी रायपुर में बड़ा राशन घोटाला, FIR दर्ज…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। जिला खाद्य विभाग ने राजधानी के राजातालाब राशन दुकान में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें 1750 क्विंटल से अधिक चावल शक्कर नमक की हेराफेरी पकड़ी गई है।

इस संबंध में खाद्य निरीक्षक वीणा किरण साहू ने कल शाम सिविल लाइंस थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7और बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत दुकान संचालक दो लोगों पर अपराध दर्ज कराया है।यह गड़बड़ी नवंबर 22 से अक्टूबर 24 को दरम्यान दो वर्ष से की जा रही थी। राशन की यह यह हेराफेरी कांग्रेस शासन काल में उजागर हुए राशन घोटाले से जुड़ा बताया गया है।

Read More : CG Liquor Scam : एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को फिर लगा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पुलिस के अनुसार वीणा साहू ने 20-11-22 से 10-10-24 के दौरान अलग अलग दिनों में राजातालाब राशन दुकान का निरीक्षण किया था। इसमें दुकान को आबंटित, वितरित और स्टॉक चेक किया। इस दौरान दुकान में स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, सस्ते राशन के पात्र हितग्राहियों की सूची, रजिस्टर और सूचना बोर्ड भी नहीं थे। स्टॉक चेक पर उक्त दुकान को आबंटित राशन में से 1728.76 क्विंटल चावल कम मिला।

वहीं 8.30 क्विंटल शक्कर और 13.26 क्लिंटल नमक स्टॉक में था ही नहीं । पूरे मामले की जांच, नोटिस पक जवाब का अवसर देते हुए जिला खाद्य विभाग ने दुकान संचालक राकेश मिश्रा, फरजान खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस राशन घोटाले में राजधानी में यह पहली एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।


Spread the love