CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत
June 25, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल निचली अदालत से मिले जमानत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने आज फैसला सुनाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द को अभी जेल में ही रहना होगा। कोर्ट की ओर से केजरीवाल को जमानत नहीं मिली है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के आदेश को दोषपूर्ण बताते हुए कहा था कि केजरीवाल को राहत नहीं मिलनी चाहिए। केजरीवाल को निचली अदालत ने 20 जून को जमानत दी थी। 21 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को जमानत दिए जाने को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। इस बीच, केंद्रीय जांच एजेंसी ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने के लिए तत्काल आवेदन दायर किया।
RELATED POSTS
View all