रायपुर। Mahadev Betting App : छत्तीसगढ़ की राजनीती में महादेव सट्टा एप मामला (Mahadev Betting App Case) खूब गर्माया हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. हाल में शुभम सोनी नामक व्यक्ति के वीडियो सामने आने के बाद से हलचल और बढ़ गई है.
इसमें वह (शुभम) खुद को महादेव एप का मालिक बताता है और सीएम बघेल को 508 करोड़, सलाहकार वर्मा और एसएसपी से मिलने और लेन-देने का आरोप लगता है. गुरुवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया से चर्चा कि जिसमें महादेव एप मामलें में भाजपा के आरोपों को झूठा बताया है.
विनोद वर्मा ने कहा भाजपा चुनाव से ध्यान भटकाने में सफल साबित हुई है. महादेव एप मामले में राज्य पुलिस ने कई कार्यवाही की है. जो पुलिस दायरे में थी. इस पर आगे ईडी ने जांच की. केंद्र सरकार दावा झूठा है अभी भी महादेव बुक एप खेला जा रहा है. यहाँ सट्टेबाजी का खेल चल रहा है. इस पर राज्य सरकार पहले ही कहती रही है. इसे केंद्र सरकार बैन कर सकती है. क्योंकि यह विदेशी धरती से चल रहा है.
अभी भी लाखों लोग इस एप के माध्यम से सट्टा खेल रहे है. केद्रीय जाँच एजेंसी का दुरूपयोग हो रही है. ईडी की जांच भूपेश बघेल और उनसे जुड़े लोगों के साथ हो रही है.