लोहारिडीह कांड में बड़ा अपडेट : कचरू साहू ने नहीं की थी खुदखुशी, हत्या के बाद फंदे पर लटकाया गया था

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुई घटना में अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जिस युवक कचरू साहू की मौत को लेकर बवाल मचा गया था। अब मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा किया था। पेड़ पर युवक का लटका हुआ शव मिला था।

ग्रामीणों में युवक की हत्या के बाद पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दिखाए जाने के प्रयास को लेकर आक्रोश था। अब खुलासा हुआ है कि युवक को मारकर फंदे पर लटकाया गया था। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 4-6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

लोहारीडीह हत्‍याकांड मामले की जांच मध्‍य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना पुलिस कर रही है। दरअसल एमपी की सीमा पर मृतक कचरू का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। इसी के चलते एमपी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी के साथ ही पुलिस ने छह आरोपियों को अरेस्‍ट किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।


Spread the love