Live Khabar 24x7

T20 World Cup में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, भारत के सेमीफाइनल का इन्तजार बढ़ा

June 23, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्डकप 2024 में सुपर 8 जारी है। जिसमें अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़ी टीम को हराया है। किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 149 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.5 ओवर्स में 127 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली जीत रही।

वनडे वर्ल्ड कप की हार का लिया बदला

अफगानिस्तान ने इसके साथ ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। पिछले साल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़कर अफगानिस्तान से मैच छीन लिया था।

अब इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान से मैच छीनने की कोशिश की, लेकिन गुलबदीन ने ऐन मौके पर उनका विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया। मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस (11) और मिचेल मार्श (12) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके। गुलबदीन नायब ने जहां चार विकेट चटकाए, वहीं नवीन उल हक ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

 

RELATED POSTS

View all

view all