सूरजपुर डबल मर्डर केस में सबसे बड़ा अपडेट, NSUI जिलाध्यक्ष समेत 5 अरेस्ट, आरोपियों की 2 दिन की मिली रिमांड

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल मर्डर केस में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। IG अंकित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। वहीं आरोपियों के नाम भी उजागर किए गए है। मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड केस में तीन आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और दो को सहयोगी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में सूरजपुर NSUI का जिला अध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है।

मामले में सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने चार आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं एक अन्य आरोपी आर्यन विश्वकर्मा को जेल दाखिल करा दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करेगी।

सूरजपुर के चौपाटी में पुलिस ने एक पुलिसकर्मी से आदतन अपराधी कुलदीप साहू से बहस किया। कुलदीप साहू ने हेड कॉन्स्टेबल से कहा कि ‘तुम्हारी पुलिस मेरा जीना हराम कर रखी है’, जिस पर आरक्षक ने कहा ‘मैं तो एक आरक्षक हूं, वरिष्ठ अधिकारी जो कर रहे होंगे, मुझे क्या पता’, इसके बाद आरोपी कुलदीप ने आरक्षक पर तेल फेंक दिया।

घटना के बाद कुलदीप के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान अंधेरे में वह एक कार में बैठा हुआ था, इस दौरान उसने पैदल खोजबीन कर रहे पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच शहर से बाहर महगंवा स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तभी तालिब शेख की पत्नी ने अपने पति को कॉल भी किया, जिसके बाद तालिब ने भी अपनी पत्नी का मिस्ड कॉल देख फिर से कॉल किया। लेकिन इस बार भी बात नहीं आई।

जिसके बाद प्रधान आरक्षक को अंदेशा हुआ और घर पहुंचा। जहां प्रधान आरक्षक शेख ने देखा कि घर में खून फैला हुआ था, बीवी और बच्ची घर पर नहीं थे। वहीं घर के बाहर चाकू मिला और काफी सरगर्मी से तलाश शुरू की गई तो पत्नी और बेटी की लाश शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर मिली थी।

आईजी अंकित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस की कार्रवाई और प्रधान आरक्षक की सक्रियता के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

ये हैं आरोपियों के नाम

कुलदीप साहू पिता अशोक साहू
आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा
फूलसिंग पिता गणपत सिंह
चंद्रकांत चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी
सूरज साहू पिता राजाराम साहू


Spread the love