Bihar Bridge Collapse : दूसरी बार गिरा 1770 करोड़ का पुल, कंपनी पर भड़के CM नितीश, कहा – ठीक नहीं बना रहा तभी ना गिर जा रहा

Spread the love

पटना। Bihar Bridge Collapse : बिहार के भागलपुर में 1770 करोड़ की लगात से बन रहे पुल (Bhagalpur Bridge Collapse) का एक हिस्सा कल अचानक ढह गया। इस ब्रिज का निर्माण गंगा नदी के ऊपर किया जा रहा है। भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani Sultanganj Bridge News) के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज इस मामलें पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री नितीश ने कहा कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था। हम तब भी अधिकारियों से पूछे था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इस पर काम शुरू हुआ था। कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि हमने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप मौके पर जाकर देखिए। जिसकी भी खामी है उस पर तुरंत कार्रवाई करिए। अब तक तो पुल का काम पूरा हो जाना चाहिए था।

इतनी देर क्यों ?

आगे कहा कि हमने इस पुल को बनाने के लिए बहुत पहले ही कह दिया था। हमने 2012 में वहां देखा और 2014 से काम शुरू हो गया। जिस भी एजेंसी को इस पुल का काम दिया गया है, उनसे पूछा जाना चाहिए कि अब इतना देर क्यों हो रहा? एक साल पहले की बात है जब गिरा था तब भी हमने कहा था।

दोषियों पर लिया जाएगा एक्शन

मुख्यमंत्री नीतीश बोले – अब बहुत देर हो रहा, जो भी बना रहा ऐसा क्यों हो रहा। हमें बहुत तकलीफ हो रहा। मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी तो उन्होंने दो टूक शब्दों का कहा कि बिल्कुल। नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे जैसे ही पता चला वैसे ही मैंने अधिकारियों को मामले में दोषी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में इस पर चिंता मत कीजिए।

 


Spread the love